दुर्ग संभाग: किसान का बेटा निर्मल सिंह पोंगरा ने किया गाँव का नाम रोशन,जिला जेल अधीक्षक के पद पर हुआ चयन

0:00

निर्मल सिंह पोंगरा ने किया गाँव का नाम रोशन , जिला जेल अधीक्षक के पद पर हुआ चयन

बालोद जिला के विकासखंड डौंडी लोहारा के ग्राम अंडी के बेटे निर्मल सिंह पोंगरा ने अपने माता-पिता, गुरुजनों के साथ ग्राम का नाम भी रोशन किया है | ग्राम अंडी की किसान सुमेर सिंह पोंगरा के पुत्र निर्मल सिंह पोंगरा ने सीजी पिएससी पास कर जिला विभाग में नियुक्ति हुई है | निर्मल सिंह ने प्राइवेट नौकरी को छोड़ पढाई को अपना जूनून बना लिया था और अपने माता पिता का नाम रोशन करने के साथ अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर लिया था। परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के बाद से ही पुरे गाँव में ख़ुशी की लहर है और इन्होने आने वाली पीढ़ी के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि अगर किसी भी चीज़ में अगर मन लगा कर उस कार्य को किया जाये तो सफलता एक न एक दिन जरुर हासिल होती है और बहुत सुंदर मिसाल कायम किया है |