भिलाई: एमजे कॉलेज की होनहार छात्रा रिया का IIT JAM में चयनित

0:00

एमजे कॉलेज की रिया IIT JAM में चयनित

भिलाई एमजे कॉलेज के बीएससी बायोटेक्नोलॉजी संकाय में अध्यनरत छात्रा कुमारी रिया मेश्राम ने 2025 में होने वाली IIT JAM की परीक्षा में चयनित हो गई है, विदित हो कि रिया बीएससी बायोटेक के तृतीय वर्ष की छात्रा है परीक्षा में चयनित छात्र ने अपने सफलता का श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया । कुमारी रिया ने बताया कि उसने तृतीय वर्ष की पढ़ाई शुरू होते ही आईआईटी में चयनित होने का लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की जिसका फलस्वरुप सफलता हासिल हुआ बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभाग अध्यक्ष सुश्री सलोनी बसु ने सफलता का मूल मंत्र छात्रों की कड़ी मेहनत एवं इमानदार कोशिश को बताया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल चौबे ने छात्रा के साथ समस्त विभाग को बधाई संदेश संप्रेषित किया है महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉक्टर श्रीलेखा विरुलकर ने बायोटेक संकाय के समस्त प्राध्यापक को उत्कृष्ट प्रयत्नों की सराहना किया ।


एमजे कॉलेज में बीकॉम ,बीसीए, बीबीए, बीएससी, बीएड, एमएससी भौतिकी, एमएससी गणित, एम एससी कम्प्यूटर, एम एड, एम कॉम, पीजीडीसीए, डीसीए, डी एल एड आदि -आदि कोर्स संचालित होती है।