आदित्य बिड़ला कैपिटल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़ा

0:00

नई दिल्ली । आदित्य बिड़ला कैपिटल का एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़कर 377 करोड़ रुपए रहा।

कंपनी का किसी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक लाभ है। इसका कारण कंपनी के व्यापार के सभी खंडों में मजबूत वृद्धि है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 264 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।


आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कर के बाद एकीकृत लाभ सालाना आधार पर 43 प्रतिशत बढ़कर 377 करोड़ रुपए हो गया। यह कंपनी द्वारा अब तक सर्वाधिक तिमाही लाभ है। वित्तवर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान कंपनी की एकीकृत आय 22 प्रतिशत बढ़कर 5,961 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 4,885 करोड़ रुपए थी।