अम्बिकापुर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में M J College भिलाई से कुमारी सुषमा वट्टी का स्वयंसेवक के रूप में चयन।

0:00

भिलाई एमजे कॉलेज के शिक्षा विभाग से B.Ed 4th सेमेस्टर से कुमारी सुषमा वट्टी का चयन राज्य स्तरीय सात दिवसीय सेवा योजना शिविर के लिए हुआ है। यह शिविर शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, केशवपुर (अंबिकापुर), सरगुजा (छ.ग.) में 21 से 27 मार्च 2025 तक आयोजित होगा।

इस शिविर में प्रदेशभर के स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। M J College की कुमारी सुषमा वट्टी के चयन पर महाविद्यालय की निर्देशक डॉक्टर श्रीलेखा विरुलकर व प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे शिक्षा विभाग से उप प्राचार्य डॉ श्वेता भाटिया एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ शकुंतला जलकारे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और कहा कि विद्यालय इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।महाविद्यालय की निर्देशक डॉक्टर श्रीलेखा विरुलकर ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय की छात्रा का राज्य स्तरीय शिविर में चयन होना क्षेत्र और विद्यालय के लिए गर्व की बात है।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए chhattisgarhkiawaaz.com के साथ।