दुर्ग: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलान, 3.30 लाख नए आवास की घोषणा,इन लोगों को मिलेगा लाभ

0:00

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया। उन्होंने 3.30 लाख नए आवास की घोषणा की। आवास के लिए सर्वे ऐप के माध्यम से हितग्राही सर्वे कर सकते हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को दुर्ग जिले के नगपुरा पहुंचें। उन्होंने यहां जैन मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मोर अधिकार के तहत छत्तीसगढ़ के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बड़ी सौगात दी। नगपुरा के स्कूल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही राज्य के कई कैबिनेट मंत्री और भाजपा के नेतागण भी मंच पर मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले नगपुरा के प्रसिद्ध जैन मंदिर पहुंचकर भगवान पार्श्वनाथ जी के दर्शन किए। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पीएम आवास और नक्सल पीड़ित परिवार के हितग्राहियों को खुशियों की सौगात दी। कुम्हारी के खपरी में आयोजित कृषि मेला में भी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह सबसे पहले राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय कृषि उत्पाद व आधुनिक यंत्रों के लगाए स्टॉल का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान संगठन के द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए 20 हजार किलो सब्जी से भरी दो ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया। उन्होंने 3.30 लाख नए आवास की घोषणा की। लखपति दीदी योजना के तहत 15 हजार आमदनी होने पर आवास दिया जाएगा और मोटरसाइकिल वालों को भी आवास मिलेगा। 2.5 एकड़ वाले किसानों को आवास मिलेगा। आवास के लिए सर्वे ऐप के माध्यम से हितग्राही सर्वे कर सकते हैं।