बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र यादव की जमानत मंजूर कर ली है। बता दें कि देवेंद्र यादव बीते 17 अगस्त से जेल में बंद थे।
बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र यादव की जमानत मंजूर कर ली है। बता दें कि देवेंद्र यादव बीते 17 अगस्त से जेल में बंद थे। इस दौरान लोवर कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक उनकी जमानत खारिज हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया था। अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है।


बता दें कि बलौदाबाजार में एक प्रदर्शन के दौरान हिंसक भीड़ ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में आग लगा दिया था। इस मामले में भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगा है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर हुई सुनवाई के बाद जमानत के निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत के कागजात आने के बाद ही वे कल दोपहर या शाम तक जेल से रिहा हो सकेंगे।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए chhattisgarhkiawaaz.com के साथ।