भाजपा के अराजकता और विफलता के,1 वर्ष के कार्यकाल के विरोध में,दुर्ग में कांग्रेस का विशाल मौन धरना प्रदर्शन

0:00

भाजपा के अराजकता और विफलता के,1 वर्ष के कार्यकाल के विरोध में,कांग्रेस का विशाल मौन धरना प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई, शहर के संयुक्त तत्वाधान पर आज दुर्ग हिंदी भवन के सामने प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलता और अराजकता के 1 वर्ष पूर्ण होने पर मौन धरना देकर विरोध दर्ज किया ।


धरना में बेनर पोस्टर में भाजपा सरकार 1 वर्ष के कार्य काल को अराजकता,अत्याचार, और प्रदेश की जनता और किसानों के साथ छल धोखेबाजी और वादा खिलाफी का कार्यकाल बताया ।
कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर बताया कि भाजपा सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल में कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है,प्रदेश में अपराध बढ़ गए,लोहड़ी हत्याकांड बलरामपुर में अभी रक्षा में मौत आदिवासियों पर अत्याचार फर्जी मुठभेड़ बलोदा बाजार अग्निकांड निर्दोषों पर कानूनी कार्यवाही हसदेव में जंगल कटाई किसानों से धान खरीदी में वादा खिलाफी , बिजली बिल में बढ़ोतरी कर चिंता पर महंगाई भार महिलाओं के साथ अनाचार हो रहा है ,प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है ।
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने बताया कि सरकार प्रदेश की जनता के लिए नहीं बल्कि मोदी जी के रिमोट के तरह सिर्फ उद्योगपति को फायदा पहुंचाने का कार्य हो रहा है । हसदेव के निवासियों के आदिवासियों के अन्य संगठन के विरोध के बावजूद अदानी की खदानों के लिए हसदेव के जंगलों को कटा जा रहा है । प्रदेश की जनता को समझ आ गया है कि ये झूठी और संवेदनहीन सरकार है । जिसको प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं इसलिए सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा ।
प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि टोकन और बारदाने के नाम से किसानों को परेशान कर रहे है , वादे अनुसार 21 किंवटल की खरीद भी नहीं हो रही है । एक साथ भुगतान का बोलने वाली सरकार किसानों को उचित भुगतान भी नहीं कर रही है !

जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि भाजपा सरकार के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया है। जनकल्याणकारी योजनाएं बंद हो गयी है। सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण 1 साल में ही राज्य के खजाने पर 37000 करोड़ से अधिक का कर्जा हो गया है। युवाओं को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता बंद हो गया। सरकारी नौकरी में भर्तियां बद हो गयी। बिजली के दाम बढ़ गये। एक साल में ही सरकार जनता में अलोकप्रिय साबित हो गयी है।भाजपा की विष्णुदेव सरकार साल में विफल साबित हो गई। राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है। साथ सरकार के 1 साल में विष्णु का सुशासन तो दूर विष्णु की सरकार कही नहीं दिख रही। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी।
बलात्कार, सामूहिक बलात्कार,हत्या की घटनायें बढ़ गयी। लूट अपराध, डकैती चाकूबाजी की घटनायें बढ़ गयी। अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके है।

आज के विशाल मौन धरना में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अरुण वोरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेंद्र साहू जितेंद्र साहू जिला कांग्रेस दुर्ग अध्यक्ष गया पटेल, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे, भिलाई शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पूर्व विधायक बदरुद्दीन कुरैशी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आरएन वर्मा दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल , पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार, पूर्व साडा अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, जयंत देशमुख, दुर्ग कांग्रेस प्रभारी कमलकांत शुक्ला, प्रवक्ता नासिर खोखर, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद राजकुमार पाली अजय मिश्रा,महिप सिंह भुआल, कन्या ढीमर विनीश साहू, एमआईसी व पार्षद भोला महोबिया संजय कोहली सत्यवती वर्मा, ऋषभ जैन, सुरेश वर्मा माहेश्वरी ठाकुर रवेंद्र यादव चंद्रकांत गोरे केशव चौबे,निर्मला साहू,चंद्रभान,लालचंद वर्मा मुकुंद साहू, पहलाद वर्मा उतई सनी साहू मुकुंद भाव जगमोहन ढीमर हरीश साहू,डोमन लाल चतुर्वेदी,अश्वनी जांगड़े प्रदीप चंद्राकर पप्पू श्रीवास्तव आनंद ताम्रकार पुष्प कांत चंद्राकर देव सिंह निखिल की चिड़िया अशोक रामटेक राजेंद्र रजक राजेंद्र परगनिया राजकुमार वर्मा सर्विसेज घोष वीकेंड हिरवानी म राममिलन सेन प्रीति साहू संजू धनकर फतेह सिंह भाटिया विशाल देशमुख नंदकिशोर शर्मा वेदराम यादव जी याकूब राजा विक्रम शकुंडी मार राममिलन सेन लंगूर सोनी सौरभ ताम्रकार प्रकाश भारद्वाज नंदू, मोहित वाल्ड सहित तीनों जिला के कांग्रेस के निर्वाचित प्रतिनिधि पार्षद, पंच सरपंच सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे ।